मैनपुरी, अगस्त 20 -- विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अचलपुर के चुनाव परिणाम की होने वाली रीकाउंटिंग की प्रक्रिया हाईकोर्ट के निर्देश पर रोक दी गई। अचलपुर के प्रधान पद का चुनाव सुनील कुमार यादव ने 54 वोटों के अंतर से जीता था। इस परिणाम को एसडीएम कोर्ट में चुनौती दी गई। एसडीएम के निर्देश पर पहले 18 अगस्त और फिर 20 अगस्त को रीकाउंटिंग की कार्रवाई शुरू कराई गई। लेकिन काउंटिंग शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही हाईकोर्ट ने रीकाउंटिंग के आदेश पर रोक लगा दी और कार्रवाई पर स्थगना आदेश जारी कर दिया। घिरोर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अचलपुर में पंचाय चुनाव के दौरान सुनील यादव पुत्र सुजान सिंह यादव ने 54 वोटों के अंतर से प्रधानी का चुनाव जीता था। उन्होंने विनीता को चुनाव हराया था। तब से लेकर लगातार सुनील ही यहां प्रधानी का काम देख रहे हैं। पिछले व...