हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। महिला मंच ने अंकिता हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की है। रविवार को हल्द्वानी में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जांच कर घटना में शामिल प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके लिए प्रदेश में आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि शुरुआत से ही घटना में वीआईपी के शामिल होने की बात की जा रही है। वहीं अब सोशल मीडिया में राष्ट्रीय पार्टी के नेता को इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसकी जांच करने की बजाय जिम्मेदार को बचाने का काम कर रहे हैं। जिससे प्रदेश के लोगो में आक्रोश बना हुआ है। बताया कि संगठन की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने पूर्व में घटना के सभी पक्षों की जांच करने की मांग की है। वहीं अब मामला फिर से सामने आन...