प्रयागराज, जनवरी 1 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने अपने कर्मचारियों को नए वर्ष का तोहफा देते हुए 25 अधिकारियों की प्रोन्नति की सूची जारी की है। प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों में जितेंद्र कुमार गुप्ता को संयुक्त निबंधक से निबंधक बनाया गया है। इसी प्रकार से समीर मित्रा गुप्ता, मो सलीम फारूखी और रश्मि शर्मा को उप निबंधक से संयुक्त निबंधक के पद पर प्रोन्नति दी गई है। इसी क्रम में राजेश कुमार यादव, योगेंद्र कुमार सिंह, हलीमनुद्दीन मो तारिक और सुशील कुमार को सहायक निबंधक से उप निबंधक बनाया गया है। भुवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, रोहित कुमार रस्तोगी, लाल मणि पांडे और विनोद कुमार पाठक को अनुभाग अधिकारी से सहायक निबंधक के पद पर प्रोन्नति दी गई है। जबकि श्रीमती इंदु, पंकज कुमार गौतम, सौरभ प्रधान, विक्रांत मिश्र और सचिन दिवाकर को...