प्रयागराज, मई 8 -- दो परिवारों के अलग-अलग दंपती के बीच हाईकोर्ट में वैवाहिक मतभेद का मामला विचाराधीन है। दोनों परिवार के दंपतियों को समझौता केंद्र बुलाया गया था। हालांकि दंपतियों व उनके परिजनों के बीच मारपीट हो गई। कैंट थाने में नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जिला अमरोहा के गढ़ी मोहल्ला निवासी प्रांजल गर्ग की तहरीर के अनुसार, दो मई को समझौता केंद्र में अपने बड़े भाई क्षितीज गर्ग के साथ आए थे। उनकी पत्नी नैन्सी गुप्ता अपने भाई निखिल गुप्ता व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ पहुंची और मारपीट करने लगी। पुलिस व अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया। उधर, बागपत जिले के पट्टी धनकोशिया मटवाली गली छपरौली निवासी सचिन शर्मा की तहरीर के अनुसार छह मई को समझौता केंद्र में पत्नी प्रियंका शर्मा, ससुर सुभाष शर्मा, सास सुनीता व साला शगुन शर्मा निवासी न्यू फ्रेन्ड्स कॉलोन...