रांची, फरवरी 20 -- रांची। हाईकोर्ट के वकीलों ने अधिवक्ता सूरज कुमार के निधन पर गुरुवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। कोर्ट परिसर में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोकसभा के बाद वकील न्यायिक कार्य से दूर रहे। बता दें कि सूरज दो दिन पहले बहस कर कोर्ट से निकल रहे थे, तभी अचेत होकर गिर गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...