प्रयागराज, अक्टूबर 16 -- ईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाने आए नवविवाहित जोड़े का बुधवार को अपहरण करने का मामला सामने आदया है। आरोप है कि याचिका दायर कर बाहर निकलते समय हाईकोर्ट के समीप युवती के परिजन जोड़े को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। युवक के भाई के शोर मचाने और अधिवक्ताओं के हाईकोर्ट के जज को जानकारी देने पर पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। आननफानन में युवक के भाई के तहरीर पर युवती के परिजन के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों के अकराबाद थाना अलीगढ़ में होने की पुष्टि हुई है। बरेली के सुभाष नगर निवासी एक युवक ने अलीगढ़ के अकराबाद की गैर समुदाय की युवती से प्रेम विवाह किया था। शादी से नाखुश युवती के परिजनों ने आपत्ति जताई थी। युवक बुधवार को अपने भाई और पत्नी के साथ हाईकोर्ट ...