मऊ, अगस्त 21 -- मऊ। मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी के हेट स्पीच मामले में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद राहत मिलने की सूचना मिलते ही सदर विधान सभा क्षेत्र में अब्बास समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब्बास समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। साथ ही साथ कहा कि अदालत के फैसले से मऊ सदर विधान सभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी विराम लग गया। मऊ सदर विधान सीट अंसारी परिवार का गढ़ रहा है। पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधान सभा से लगातार पांच बार विधायक थे। इसके बाद मुख्तार अंसारी की राजनीतिक विरासत उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने संभालते हुए सुभासपा से मऊ सदर विधान सभा से विधायक चुने गए थे। लेकिन विधायक चुनने के बाद हेट स्पीच के मामले में तीन मार्च 2022 को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें सदर...