नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेगा। दरअसल, 'एक्स ने सरकारी अधिकारियों द्वारा सामग्री हटाने के आदेश जारी करने के अधिकार को चुनौती दी थी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने 'एक्स की याचिका खारिज कर दी थी। 'एक्स ने अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा 'सहयोग नामक एक गुप्त ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उसके प्लेटफॉर्म से मनमाने ढंग से सामग्री हटाने के आदेश अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स ने सोमवार को कहा कि 'एक्स भारतीय कानून का सम्मान करता है और उसका पालन करता है, लेकिन यह आदेश हमारी चुनौती में मुख्य संवैधानिक मुद्दों को संबोधित करने में विफल रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...