प्रयागराज, जून 14 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास स्थित फोटो एफिडेविट सेंटर में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। सेंटर से धुआं उठता देख लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फोटो एफिडेविट सेंटर में शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। सेंटर बंद था। फर्नीचर और कागजात जल गए। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत पांडेय ने बताया कि आग की घटना के चलते 15 से 17 जून तक फोटो एफिडेविट सेंटर बंद रहेगा। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. आरके पांडेय ने बताया कि सूचना पर टीम को तुरंत भेज कर आग को काबू किया गया। बिजली तार में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...