रुद्रपुर, सितम्बर 14 -- सितारगंज, संवाददाता। बार एसोसिएशन सितारगंज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आलोक वर्मा ने शपथ दिलाई। शनिवार शाम महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष दयानंद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव, उपाध्यक्ष मंगल सिंह, सचिव शक्ति प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रामवदन सिंह, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र कुमार व गुरमीत सिंह तथा कनिष्ठ सदस्य राजा सरकार, सरिता और मोबीन अली ने शपथ ग्रहण की। समारोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट के न्यायाधीश आलोक वर्मा, जिला जज सिकंद त्यागी समेत अन्य अतिथियों का स्वागत किया। न्यायाधीश आलोक वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि न्याय पाना हर व्यक्ति का अधिकार है। तीसरी बार अध्यक्ष चुन...