अमरोहा, नवम्बर 9 -- हाईकोर्ट की फटकार के बाद नगर पालिका परिषद ने तीन ठेकेदारों की करीब साठ लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। यह भुगतान वर्ष 2022-23 में हुए कार्यों का था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी पालिका ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो ठेकेदारों ने अवमानना की याचिका दायर की थी। ठेकेदार नागेंद्र सिंह समेत तीन ठेकेदारों ने वर्ष 2022-23 में नगर पालिका द्वारा टेंडर मिलने पर कई विकास कार्य करवाए थे। इनमें सड़कों के अलावा नालियों की मरम्मत व अन्य कार्य करवाए गए थे। बताते हैं कि मानक के अनुसार काम नहीं होने की शिकायतों पर नगर पालिका ने ठेकेदारों का भुगतान रोक दिया था। कई बार चक्कर लगाने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ तो ठेकेदारों ने हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। हाईकोर्ट ने ठेकेदारों का भुगतान करने के आदेश नगर पालिका को दिए थे। इसके बाद भी नगर...