मिर्जापुर, मई 16 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश पर गुरुवार को अपर जनपद न्यायाधीश के नेतृत्व में तीन जजों की टीम मड़िहान तहसील के तालर गांव पहुंच कर वन विभाग की ओर से गिराए गए अवैध मकानों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही वन भूमि के सीमांकन का सत्यापन करने के बाद जांच टीम अभिलेखों की जाच के लिए मड़िहान तहसील वापस लौट गई। अपर जनपद न्यायाधीश ने बताया कि यह न्यायिक जांच है। जांच रिपोर्ट उच्च न्यायालय को सौंप दी जाएगी। सृकृत वन रेंज के सैकड़ों बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती बाड़ी की जा रही है। साथ ही लगभग तीन चार दशक से घर मकान बना कर दर्जनों लोग परिवार के साथ रह रहे हैं। वनभूमि से अवैध कब्जा हटवाने के लिए तालर गांव के राम नरेश कोल ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल की गई थी। जिसपर हाईकोर्ट सुनवाई करते हुए वनभूमि को अवैध कब्जा...