चंदौली, मई 9 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर उच्च न्यायालय के निर्देश पर एसडीएम पीपीडीयू नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम भूमि की पैमाइश करने पहुंची। लेकिन ग्रामप्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भूमि पैमाइश पर विरोध करने लगे। इसकी जानकारी होते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस अलीनगर सहित एक प्लाटून पीएसी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद भूमि का सीमांकन कर कब्जा दिलाया। बहादुरपुर गांव निवासी सुरेन्द्र नरायण दूबे पुत्र स्व जगदम्बा प्रसाद दूबे की ओर से उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल किया गया था। बताया गया था कि आराजी सं0 67/3 भूमि पर कब्जा दिलाया जाय। जिस पर उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा ने उक्त भूमि की पैमाइश के लिए एक राजस्व टीम गठित किया। इसके बाद गुरुवार की दोपहर एस...