गंगापार, मई 9 -- हाईकोर्ट के निर्देश पर राजस्व टीम पकरी सेवार के गंगा तट पर निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास रही किसानों की जमीन की नाप जोख करने पहुंच गई। घंटे भर चली नाप में सब कुछ ठीकठाक रहा। किसानों की जमीन ट्रीटमेंट प्लांट में नहीं गई है। जमीन की नाप के बाद राजस्व टीम ने किसानों से किसानों से इस बात का प्रमाण ले लिया कि जमीन की नाप सही ढंग से की गई। नायब तहसीलदार मेजा नंद लाल ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार मेजा ने दो कानूनगो की अगुवाई में राजस्व टीम किसान चन्द्र देव की जमीन की नाप करने पहुंची थी। नाप के दौरान अभिलेखीय व स्थलीय गहन निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण में किसान के खेत को तीन फीट छोड़कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। किसान की जमीन पर कच्ची मिट्टी डालकर रास्ता बनाया गया ...