बस्ती, फरवरी 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड बहादुरपुर क्षेत्र के कलवारी मुस्तहकम गांव में सोमवार को हाईकोर्ट प्रयागराज के निर्देश पर सर्वे कमिश्नर जयंत कुमार ने चकबंदी विभाग, लोक निर्माण व राजस्व टीम ने चक मार्ग का सर्वे किया। बता दें कि उक्त गांव के गाटा संख्या में सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा चक मार्ग प्रस्तावित किया गया था, जो चक मार्ग विजय कुमार के घर के सामने से जा रहा था। विजय के भाई रामलखन ने चकबंदी अधिकारी के यहां अपील कर चक की दिशा बदलवा दी। चकबंदी अधिकारी के आदेश के विरुद्ध रामधनी व अन्य लोगों द्वारा बंदोबस्त अधिकारी के यहां अपील की थी। बंदोबस्त अधिकारी द्वारा सहायक चकबंदी अधिकारी के आदेश को बहाल कर दिया गया। उनके आदेश के विरुद्ध रामलखन ने उपसंचालक के यहां अपील की। उपसंचालक के आदेश के विरुद्ध रामधनी द्वारा उच्च न्यायाल...