भागलपुर, मई 6 -- सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के अमडंडा थाना क्षेत्र में हाईकोर्ट की रोक के निर्देश के बावजूद पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य जारी है। कोर्ट के निर्देश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन ने बताया कि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र देकर तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने को कहा है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा निर्माण कार्य जारी रहने की शिकायत मिलने पर स्थल पर पहुंचकर संवेदक को निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...