आगरा, जुलाई 17 -- कोठी मीना बाजार में बनने वाले छत्रपति शिवाजी संग्रहालय का मामला उच्च न्यायालय के निर्णय पर टिका है। लगभग 300 करोड़ कीमत की 30 बीघा निष्क्रांत संपत्ति का पाठक वृंदावन ट्रस्ट और प्रशासन का मुकदमा चल रहा है। इसकी सुनवाई 18 जुलाई को है। जिसमें ट्रस्ट की ओर से जवाब दाखिल होना है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोठी मीना बाजार में छत्रपति शिवाजी महाराज का संग्रहालय बनाने की घोषणा की गई थी। इसकी महाराष्ट्र सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। संग्रहालय का निर्माण महाराष्ट्र सरकार को कराना है। जबकि जमीन उत्तर प्रदेश सरकार को लेकर देनी है। कोठी मीना बाजार में 30 बीघा जमीन है, जिसका दावा पाठक वृंदावन ट्रस्ट करता है। स्थानीय न्यायालय से वह जीत भी चुका है। जबकि प्रशासन इसमें अपना पक्ष ही नहीं रख पाया था। ऐसे में प्रशासन ने उच्च न्य...