प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के नवनिर्मित बहुमंजिला अधिवक्ता भवन और मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश शनिवार को करेंगे। कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू होगा। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित सुप्रीम कोर्ट के कई न्यायाधीश शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए शुक्रवार देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। मुख्य कार्यक्रम 12वीं मंजिल पर बने हॉल में होगा। शुक्रवार को हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश के पूर्व का अंतिम कार्यदिवस था। तमाम अधिवक्ता अपने घरों को जाने की तैयारी में हैं। इसलिए नवनिर्मित भवन को देखने के लिए शुक्रवार को ही वहां पहुंच गए। पार्किंग और चैंबरों को देखा। 12वीं मंजिल पर बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खींची। हाईकोर्ट ने आयोजन क...