लखीसराय, फरवरी 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना हाई कोर्ट के जज उवं उनके पिता से ठगी का प्रयास करने वाला ठग को लखीसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगी के प्रयास का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने 12वें दिन साइबर ठग शशिकांत कुमार उर्फ फोंटी को नवादा जिला से गिरफ्तार किया है। इस संबंध एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि 07 फरवरी को पटना हाई कोर्ट के जज को उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 6209718755 से कॉल कर उलुल जुलूल बात कर ठगी करने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नही मिली। उसके बाद 08 फरवरी को हाई कोर्ट के जज के पिता को कॉल कर सुखाड़ की राशि दिलाने के नाम पर ठगी करने का प्रयास किया गया। कॉल करने वाला ने अपने को हलसी प्रखंड का कृषि सलाहकर अमित कुमार बताते हुए ठगी का...