लातेहार, फरवरी 11 -- बेतला,प्रतिनिधि। रांची हाईकोर्ट के आदेश से बरवाडीह थाना के बीट सं 01/09 (ग्राम सरईडीह) में खाली हुए ग्रामीण चौकीदार के पद पर 23 वर्षों बाद महेश्वर सिंह (मनिका,लातेहार) की नियुक्ति हुई है।यहां बता दें कि इसके पूर्व चौकीदारी को लेकर सरईडीह ग्राम की सबीरन बीबी और मोगल अंसारी के बीच पिछले कई सालों से विवाद चल रहा था। मामले में मोगल ने सबीरन बीबी के अवैध नियुक्ति के खिलाफ रांची हाईकोर्ट में याचिका सं- 1447/ 1994 ई दायर कर चुनौती दी थी। दायर याचिका के अंतरिम आदेश में हाईकोर्ट ने मोगल के आरोप को सत्य पाकर चौकीदार सबीरन बीबी की नियुक्ति को अवैध करार देते उसे वर्ष 2002 ई में निरस्त कर दिया था।वहीं हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों के बीच 6 माह के भीतर समझौता नहीं होने की दशा में खाली पद पर चौकीदार नियुक्ति नियमावली के तहत विज्ञापन के ज...