बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती। कप्तानगंज के विश्नोहरपुर गांव में गड्ढे और बंजर की जमीन पर दशकों से हुए कब्जे को हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने हटवाया। इस दौरान एसडीएम हरैया मनोज प्रकाश और सीओ कलवारी प्रदीप तिवारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन सख्ती के कारण विरोध कर रहे लोग बैकफुट पर आ गए। हरैया तहसील के ग्राम गड़हा गौतम के राजस्व गांव बिशनोहरपुर गांव में सड़क के किनारे स्थित गढ्ढा और बंजर जमीन है। इस पर गांव के संतराम उपाध्याय और रीता का अवैध कब्जा था। इसे हटाने के लिए गांव के अजय कुमार पांडेय ने आलाधिकारी को शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर प्रयागराज हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इसकी सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई की तिथि 25 अप्रैल निर्धारित...