गोरखपुर, अगस्त 27 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को एसीजेएम/सीनियर डिवीजन प्रथम (अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट) सुचेता चौरसिया की मौजूदगी में गठित टीम ने भटहट में डीजीपीएस सिस्टम (कम्प्यूटराइज) से खलिहान व उसके सटे टावर के आराजी की पैमाइश की गई। पैमाइश के बाद अधिकारियों की मौजूदगी में स्पॉट मेमो तैयार किया गया। स्थानीय कस्बा निवासी सचिन कुमार ने खलिहान व उसके बगल की जमीन में लगे टॉवर के आराजी को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया गया था। उन्होंने टॉवर को सरकारी जमीन में होने का आरोप लगाया है। हाईकोर्ट के आदेश पर न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की एक टीम गठित की गयी थी। एसीजेएम/सीनियर डिवीजन प्रथम के साथ ही उपजिलाधिकारी सदर दीपक गुप्ता, तहसीलदार ज्ञान प्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श...