सहारनपुर, जून 21 -- देवबंद। रामलीला ग्राउंड में लगने वाली साप्ताहिक पैठ को दो माह बाद अब प्रयागराज हाईकोर्ट के आदेश पर अपने पुराने स्थान पर ही लगेगी। बच्चों के मामुली विवाद के चलते प्रशासन ने किंही कारणो के चलते उक्त स्थान पर पैठ लगाने की अनुमति नहीं दी थी। जिसके चलते हाईकोर्ट ने पालिका ईओ को तीन जुलाई को तलब किया है। बच्चों की मामुली विवाद को सांप्रदायिक रंग देकर विभिन्न संगठनों के दबाव में स्थानीय एवं जनपदीय प्रशासन ने रामलीला ग्राउंड में दशकों से लगने वाली साप्ताहिक पैठ को दो माह पूर्व बंद करा दिया था। दुकानदार अय्युब ने प्रशासन के निर्णय के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। प्रयागराज हाईकोर्ट ने 17 जून को आदेश पारित किया। पूर्व सभासद तौफिक अहमद जग्गी ने एसडीएम कार्यालय में हाईकोर्ट के आदेश की प्रति जमा कराने के उपरांत कहा कि ...