बक्सर, नवम्बर 22 -- पेज-05 की लीड राईस मिलों के भूसी से फैल रहे प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों ने हाईकोर्ट दर्ज कराया था वाद हाई कोर्ट के आदेश पर एसडीओ ने राइस मिलों की जांच कर दिए आवश्यक निर्देश नावानगर में सीएचसी का औचक निरीक्षण के साथ ध्वस्त कराया अवैध अतिक्रमण फोटो:-11, कैप्सन :-शनिवार को नावानगर प्रखंड के रूपसागर स्थित अयोध्या राईस मिल का निरीक्षण करते एसडीओ राकेश कुमार डुमरांव,हमारे प्रतिनिधि। हाईकोर्ट के निर्देश पर डुमरांव के एसडीओ राकेश कुमार ने शनिवार को नावनगर प्रखंड के पांच राईस मिलों की जांच की। इस दौरान एसडीओ ने नावानगर एनएच पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया। साथ ही नावानगर सीएचसी का भी औचक निरीक्षण किया। सीएचसी में जांच के दौरान सबकुछ सामान्य पाया गया। प्रदूषण निवारण का करें उपायः नावानगर के रुपसागर स्थित राइस मिलों के खिलाफ ग्रा...