बदायूं, जून 22 -- उसावां, संवाददाता। हाईकोर्ट में कस्बा के व्यक्ति ने रिट दायर की तो जिला प्रशासन में हलचल मच गई। दायर रिट में हाईकोर्ट ने डीएम व एसएसपी को स्वयं मौके पर जाकर जांच करने एवं पैमाइश कराने का आदेश दिया। जिसकी वजह से डीएम-एसएसपी सहित अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की है। फिलहाल जमीन पीडब्ल्यूडी की निकली है। शनिवार की दोपहर हाई कोर्ट के आदेश के बाद डीएम अवनीश कुमार राय और एसएसपी डॉ बृजेश सिंह के साथ राजस्व विभाग की टीम पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर पंचायत प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मौके पर बन रहे नाला निर्माण का निरीक्षण किया। राजस्व विभाग जमीन की सीमांकन किया। बताया जा रहा है उसावां कस्बा के वार्ड नंबर 11 के मूल निवासी डॉ एमपी सिंह ने हाई कोर्ट में रिट दायर की। जिसमें हाई कोर्ट को बताया है नगर पंचायत द्वारा जो नाला का निर्माण कराय...