गंगापार, नवम्बर 4 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना तहसील क्षेत्र के उमरी गांव में अतिक्रमण से मुक्त कराए गए तालाब की खोदाई मंगलवार को तेज गति से कराई गई। बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद प्रशासन हरकत में आया और अवैध कब्जे वाले तालाब को खाली कराया गया था। मंगलवार को एसडीएम करछना आईएएस भारती मीणा ने मौके पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार डॉ. बृजेश कुमार, नायब तहसीलदार तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम ने निर्देश दिए कि तालाब की खोदाई गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी कराई जाए ताकि बरसात के मौसम में इसका जलभराव प्राकृतिक रूप से संरक्षित रह सके। प्रशासनिक टीम के सक्रिय सहयोग से कार्य सुचारू रूप से जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...