मऊ, जुलाई 16 -- घोसी। तहसील अंतर्गत क्षेत्र के जमुवारी में सरकारी पोखरी की भूमि पर अतिक्रमण कर किए गए अवैध निर्माण को मंगलवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। ग्रामसभा के एक व्यक्ति ने उक्त जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण करा लिया था। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा रहा। नदवाखाश निवासी एक व्यक्ति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य को पार्टी बनाते हुए एक जनहित याचिका दाखिल की थी। जिसमें ग्रामसभा स्थित सार्वजनिक पोखरी आराजी नम्बर 492 पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किए जाने का आरोप लगाया था। तहसील प्रशासन से रिपोर्ट मांगने के बाद मामले की सुनवाई के पश्चात इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उक्त जमीन से अतिक्रमण हटवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। आदेश के क्र...