कानपुर, अप्रैल 6 -- - स्टे के आदेश के बावजूद बिल्डर भाइयों ने टिनशेड लगाकर कर लिया था कब्जा -राज्य सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल ने पुलिस अधिकारियों को किया फोन, हरकत में आयी पुलिस कानपुर, प्रमुख संवाददाता हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद नवाबगंज में बिल्डर भाइयों ने जमीन पर टिनशेड लगाकर निर्माण के लिए ईंट-मौरंग और गिट्टी गिरवा दी। पीड़ित अवमानना का मामला लेकर उच्च न्यायालय पहुंच गया तो जज ने पुलिस को एक घंटे में कब्जा हटाने के आदेश जारी कर दिए। ऐसा न होने पर कब्जे के जिम्मेदार पुलिस अफसर को जेल भेजने की चेतावनी दी। राज्य सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल ने पुलिस के आलाधिकारी को फोन किया। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आई और जेसीबी लेकर कब्जा हटाने पहुंच गई। नवाबगंज पुलिस सोमवार को हाईकोर्ट में जमीन खाली होने का शपथपत्र भी दाखिल करेगी। यह है पूरा मामला अधि...