फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 29 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जज जेजे मुनीर के आदेश पर ढिलावल में विवादित जमीन की नाप जोख को अफसर दौड़ पड़े। सीजेएम की निगरानी में जमीन की नाप जोख छह घंटे तक चली। हाईकोर्ट में दायर की गयी एक जनहित याचिका पर किए गए निर्णय के बाद जमीन की नाप जोख करायी गयी। इसमें एक्सईएन पीडब्लूडी मुरलीधर और राजस्व विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। भगुआ नगला पांचालघाट की मधुबाला सिंह ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका दायर की थी। इसमें उनका कहना था कि राजस्व टीम ने याचिकाकर्ता की भूमि में नाला खोद दिया। जनहित याचिका में मुख्य मुद्दा प्लाट संख्या 915 की पहचान और स्थान के बारे में है। यहां पर एक नाले का जीर्णोद्धार होना है। हाईकोर्ट ने सीजेएम को न्यायालय के समय के बाद ढिलावल में प्लाट संख्या 915 ...