सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- सीतामढ़ी। शहर में उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। डुमरा अंचल प्रशासन की ओर से खड़का में न्यायालय के निर्देश पर सीमांकन कराए गए स्थानों पर बुलडोजर चलाया गया और अवैध रुप से बने नौ प्रतिष्ठानों एवं आवासीय ढांचों को जेसीबी मशीन से तोड़कर हटा दिया गया। अंचल अधिकारी डॉली झा ने बताया कि यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के तहत की गई है। पहले अंचल अमीन के माध्यम से स्थल का विधिवत सीमांकन कराया गया, इसके बाद चिन्हित किए गए नौ प्रतिष्ठान एवं घरों को अवैध अतिक्रमण मानते हुए हटाया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है। अंचल अधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्...