आजमगढ़, जनवरी 11 -- सगड़ी,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमुवारी नरायनपुर गांव में रविवार को हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के साथ चकमार्ग पर लंबे समय से किये गए अतिक्रमण को जेसीबी चलवाकर मुक्त करा दिया। इस कारवाई से हड़कंप मच रहा। गांव के कुछ लोगों ने चकमार्ग पर अतिक्रमण कर पक्का मकान भी बनवा लिया था। चकमार्ग अवरुद्ध होने पर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को कई प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग किया था। अंतत: थक हार कर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इस पर न्यायालय ने जिला प्रशासन को तत्काल चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में एसडीएम श्याम प्रताप सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार की अगुवाई में गठित राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई। बुलडोजर लगा कर अतिक्रमण को हटाते हुए रास्ता व घूर -गड्ढा पर बनाए गए म...