बांका, मार्च 20 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लिकित्ता पंचायत के बैदाडीह गांव में बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव की सीमा देवी ने गांव में अतिक्रमण के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई की तथा गांव के भवेश शर्मा, अमीन मंडल, रूदल मंडल, महेंद्र साह, गुड्डू मंडल, शंकर बगवैय, उत्तम बगवैय एवं चंदन शर्मा द्वारा अतिक्रमण किए गए जमीन को अविलंब हटाने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय का आदेश मिलते ही सीओ रजनी कुमारी, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ बुलडोजर लेकर बैदाडीह गांव पहुंचे तथा बिहार सरकार की अतिक्रमण की गई जमीन पर बने मकानों को ध्वस्त कर जमीन को खाली कराया।‌ इधर गांव के अ...