कानपुर, नवम्बर 15 -- हाईकोर्ट के आदेश पर कब्जेदारों को दी गई चेतावनी -पिंडार्थू में 30 नवंबर तक हाईकोर्ट के आदेश का होना है पालन फोटो-15 एकेबी 21 परिचय-पिंडार्थू में कब्जेदारों को चेतावनी देते एडीएम व एएसपी। सिकंदरा, संवाददाता। तीन वर्षों से लंबित चल रहे हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने एडीएम व एएसपी पिंडार्थू गांव पहुंचे। गांव में अनधिकृत रूप से खेल मैदान और खाद के गड्ढे में घर बनाकर रह रहे लोगों को चेतावनी देते हुए स्वयं कब्जा हटा लेने की बात कही। तहसील सिकंदरा क्षेत्र के पिंडार्थू गांव में लगभग तीन वर्षों से हाईकोर्ट का आदेश खाद के गड्ढे और खेल के मैदान से कब्जा हटाने का मामला लंबित चल रहा था। याचिकाकर्ता कई बार कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए तहसील से लेकर डीएम कार्यालय तक चक्कर काट चुका है, लेकिन हर बार उसे सिर्फ आश्वासन ही मिलता है...