बरेली, अक्टूबर 28 -- गैंगस्टर की चार्जशीट रद्द होने के बाद हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को एलायंस बिल्डर्स की जब्त की गई सभी संपत्तियां रिलीज करने का आदेश दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी कोर्ट ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को उनके सभी घर-प्रतिष्ठानों की सील हटाकर अपने कब्जे से मुक्त कर दिए। बता दें कि इज्जतनगर पुलिस ने एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर रमनदीप सिंह, अमनदीप, अरविंदर सिंह, युवराज सिंह, हनी कुमार, सतवीर सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की थी। पुलिस ने विवेचना कर सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में चार्जशीट विशेष कोर्ट में पेश की थी। इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के घर और प्रतिष्ठान समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति सील करके प्रशासन ने अपने कब्जे में ले ली थी। गैंगस्टर प्रकरण में विशेष जज गैंगस्टर एक्ट ने 31 मार्च 2023 को सु...