प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) मुख्य परीक्षा-2023 के अभ्यर्थी गोपालजी को हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्क्राइब (लेखक) की सुविधा प्रदान की है। अभ्यर्थी राइटर्स कैंप बीमारी से ग्रसित है लेकिन इस बीमारी का चार दिसंबर 2019 के शासनादेश में उल्लेख नहीं होने एवं अभ्यर्थी की ओर से ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिव्यांग श्रेणी का दावा नहीं करने के कारण उन्हें स्क्राइब की सुविधा देने से आयोग ने इनकार कर दिया था। इसके खिलाफ गोपालजी ने हाईकोर्ट में याचिका की थी। गोपालजी के अधिवक्ता ओपी सिंह ने बताया कि बुधवार को आयोग ने स्क्राइब की सुविधा संबंधी आदेश जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...