बरेली, जून 17 -- नवाबगंज। हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद भी कुछ लोगों ने एक विद्यालय की प्रबंधक कमेटी का गठन कर विद्यालय के खाते से 14 लाख रुपए निकाल लिए है। भाजपा नेता की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरु हो गई है। डीआईओएस ने इस मामले में राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य को जांच के निर्देश दिए हैं। भाजपा नेता सचिन रस्तोगी ने कुछ दिनों पहले डीएम को पत्र भेज आरोप लगाया था। कि कस्बे के जेपीएन इंटर कालेज की कुछ लोगों ने फर्जी प्रबंध कमेटी बना ली है। एक भाजपा नेता इस कमेटी के प्रबंधक बन गए हैं। प्रबंध कमेटी ने विद्यालय के खाते से साढे चौदह लाख रुपए भी निकाल लिए हैं। जबकि हाईकोर्ट ने वर्ष 1985 में अपने आदेश में कमेटी के सदस्यों के वोट डालने तथा वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा दी थी। आरोप है। कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कालेज के खातों की धनराशि को ...