बुलंदशहर, अप्रैल 19 -- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के अधिसूचना पर रोक के आदेश के बाद मतगणना रोक दी गई है। हालांकि अध्यक्ष और महासचिव पद पर गुरुवार रात को मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया गया था। इसके साथ ही एल्डर कमेटी ने डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर मतपत्रों एवं एल्डर कमेटी की सुरक्षा की मांग की है। गौरतलब है कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश को लेकर मतदान कराया गया था। गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट बार के निवर्तमान अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया कि हाईकोर्ट ने उनकी अपील पर चुनाव की अधिसूचना पर रोक लगा दी है। उधर, मतदान के बाद मतगणना के बाद सुमन कुमार सिंह राघव को अध्यक्ष और अमित चौहान को महासचिव घोषित कर दिया गया। हाईकोर्ट द्वा...