हमीरपुर, दिसम्बर 19 -- हमीरपुर, संवाददाता। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मारपीट के अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट मे पेश करने के बजाय थाने से मुचलके पर छोड़ने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह के विरुद्ध वाद दर्ज कराते हुए एक जनवरी को कोर्ट में तलब किया है। सुमेरपुर थानाक्षेत्र के पचखुरा महान गांव निवासी जयराम सिंह पुत्र द्वारका सिंह ने फौजदारी मामले में हाईकोर्ट में जमानतीय वारंट रिकॉल कर जमानतनामा प्रस्तुत करने की प्रार्थना की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने सात नवंबर 2025 को सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक को आरोपी को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने के आदेश हुए थे परंतु सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर...