देहरादून, मई 2 -- हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहा यूपीसीएल मैनेजमेंट उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने लगाया आरोप वरिष्ठता, प्रमोशन का निस्तारण न होने से बढ़ रहे हैं टकराव के हालात देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने यूपीसीएल मैनेजमेंट पर हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना का आरोप लगाया। एसोसिएशन की शुक्रवार को हुई बैठक में यूपीसीएल मैनेजमेंट पर एई पद पर वरिष्ठता निर्धारण और प्रमोशन में जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया। कहा कि इसी के कारण टकराव के हालात पैदा हो रहे हैं। एसोसिएशन के माजरा स्थित कार्यालय में हुई बैठक में अध्यक्ष रविंद्र सैनी ने कहा कि यूपीसीएल मैनेजमेंट जानबूझकर अवर अभियंता संवर्ग के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। पूर्व में निगम प्रबंधन की एसोसिएशन के साथ वार्ता में सहमति बन गई थी। आश्...