जमुई, दिसम्बर 15 -- झाझा, नगर संवाददाता। नियोजित शिक्षक प्रोन्नति व स्थानांतरण की मांग करने लगे हैं। सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को ही सरकार ने स्नातक ग्रेड में प्रोन्नत किया है तथा स्थानांतरण का लाभ दिया है। शिक्षकों में इस बात को लेकर काफी रोष है कि सरकार के द्वारा ही निकल गई बहाली प्रक्रिया के तहत में बहाल हुए हैं और सरकार के द्वारा ही बनाए नियम के तहत मांग की जा रही है। नियोजित शिक्षक बिहार विधान परिषद के सदस्य वंशीधर ब्रजवासी द्वारा अपर शिक्षा सचिव को प्रस्तुत नियोजित शिक्षकों को लेकर समर्पित प्रतिवेदन का समर्थन कर रहे हैं। इस कोटि के शिक्षकों ने विधान परिषद के द्वारा समर्पित पत्र को भी मजबूत आधार बनाया है। शिक्षकों का कहना है कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर म...