प्रयागराज, मार्च 6 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर ने एडवाइजरी जारी कर कमिश्नरेट के सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से उच्च न्यायालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शालीनता एवं भद्रता से व्यवहार किए जाने को कहा है। साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट के सहायक समीक्षा अधिकारी चंद्रशेखर से दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर तीन दिन के भीतर विभागीय जांच पूरी कराकर समुचित कार्रवाई कराने का आश्वासन भी दिया। उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ का प्रतिनिधिमंडल महासचिव निखिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा से मिलकर उच्च न्यायालय में तैनात सहायक समीक्षा अधिकारी चंद्रशेखर के साथ नीवां पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की शिकायत की गई। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने पूरे प्रक...