प्रयागराज, मई 30 -- प्रयागराज। मंडल के सबसे बड़े स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती के बीच शुक्रवार को हजारों मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्ची कटवाने के लिए लोग काउंटर पर घंटों कतार में लगे रहे। दवा काउंटर पर भी महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगवाई गई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को तलब किया है। एसआरएन सहित सभी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर कोर्ट ने चिंता जताई है। प्रमुख सचिव के साथ सीएमओ और अस्पताल के एसआईसी को भी कोर्ट में तलब किया गया है। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट में पेशी के बाद प्रमुख सचिव एसआरएन का निरीक्षण कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...