हजारीबाग, फरवरी 22 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बेहतर सुधार नहीं हो सका है। आदेश में 100 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, ट्रैफिक पोस्ट और सिग्नल लगाने की बात कही गई है। लेकिन शहर में ट्रैफिक पोस्ट की कमी है। जबकि एक ट्रैफिक पुलिस को आठ से 10 घंटे तक सड़क पर ड्यूटी करनी पड़ती हैं। लेकिन कई चौक चौरा पर ट्रैफिक पोस्ट नहीं है और न सिग्नल। ऐसे में पुलिस कर्मियों के लिए वॉशरूम तक नहीं है। ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों को बड़ी समस्या से गुजरना पड़ता है। वैसे, शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर होमगार्ड जवानों ने यातायात व्यवस्था संभालने की जम्मेदारी उठा ली है। महिला होमगार्ड को भी इसमें तैनात किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि शहर के प्रवेश करने वाले सड़कों पर दुर्घटन...