प्रयागराज, जून 23 -- हाईकोर्ट की एक महिला कर्मचारी ने अपने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। मूलरूप से आम्बेडकर नगर की अंकिता वर्मा ने महिला थाने में दी तहरीर में बताया है कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में सेवक के पद पर कार्यरत है। संजय से उसकी शादी हिंदू रीतिरिवाज से 24 नवंबर 2024 को हुई थी। उसके पिता रामप्रताप वर्मा ने यथाशक्ति दान दहेज भी दिया था। लेकिन, ससुराली शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उसके वेतन के तीन लाख साढ़े 34 हजार रुपये भी ले लिया। इसके बाद पति संजय, ससुर रामनिहाल वर्मा, सास इंद्रावती, जेठ रणविजय व अरुण, जेठानी कविता ने कार के लिए 10 लाख रुपये देने की मांग शुरू कर दी। उनकी मांग पूरी नहीं होने पर 15 अप्रैल 2022 को ...