रांची, नवम्बर 14 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट का 25वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया जा रहा है। सिल्वर जुबली समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। हाईकोर्ट के महानिबंधक सत्यप्रकाश सिन्हा ने बताया कि सिल्वर जुबली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत होंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के आठ अन्य जज भी रांची पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न नौ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस और वर्तमान जज मौजूद रहेंगे। हाईकोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत ऑडिटोरियम के शिलान्यास से होगी। 15 नवंबर को मुख्य कार्यक्रम 11.30 बजे से हाईकोर्ट परिसर में शुरू होगा। शाम 7:30 बजे से झारखंड ज्यूडिशियल एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जस्टिस सूर्यकांत सहित अन्य जज शुक्रवार की...