मुरादाबाद, मई 25 -- मुरादाबाद। जिला पंचायत राज अधिकारी पद पर वाचस्पति झा ने दोबारा कार्यभार ग्रहण कर लिया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने डीपीआरओ के निलंबन आदेश पर स्थगन आदेश जारी कर दिया है। कुंदरकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुरेर में करीब 300 मीटर सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर रिपोर्ट के मामले में वाचस्पति झा को निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। शासन की आश्वासन समिति ने डीपीआरओ की इस रिपोर्ट और वार्ता पर नाराजगी जाहिर की थी। जिसमें शासन से निलंबन की कार्रवाई का सामना कर रहे झा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शासन के आदेश के खिलाफ 17 मई को कोर्ट ने स्टे दे दिया। उसके बाद झा ने अपने पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...