कानपुर, दिसम्बर 11 -- बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही गहमा गहमी पर हाईकोर्ट के आदेश ने विराम लगा दिया। हाईकोर्ट ने मॉडल बाइलॉज से चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद एल्डर्स कमेटी ने गुरुवार को संस्था के आम सदस्यों से वार्षिक शुल्क 16 दिसंबर तक जमा करने के निर्देश जारी कर दिए। बार एसोसिएशन के कार्यालय प्रभारी को मतदाता सूची अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। उधर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी हाईकोर्ट के आदेश का अक्षरश: पालन करने की बात कही है। साथ ही यह भी कहा कि सोमवार को बैठक कर नई एल्डर्स कमेटी पर निर्णय लिया जाएगा। बार कांउसिल ऑफ इंडिया की ओर से 25 अक्तूबर 2025 को यूपी बार काउंसिल को पत्र जारी किया था। जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 15 नवंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक कराने पर रोक लगाने...