प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज। हाईकोर्ट के कर्मचारियों और अधिकारियों के सफरनामा की दास्तान फेसबुक पर आम है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ऑफिसर्स रिड्रेसल फोरम नाम से बने पेज पर उन तीन कर्मचारियों के जन्म से लेकर सेवानिवृत्ति तक का ब्योरा दिया है जो 31 दिसंबर 2025 को रिटायर हो रहे हैं। हाईकोर्ट, इलाहाबाद के फ्रेश फाइलिंग अनुभाग के देवेंद्र सिंह ने कर्मचारियों का ब्योरा उपलब्ध कराया है। रजिस्ट्रार के पद से सेवानिवृत्त होंगे गिरीश नारायण तिवारी लगभग साढ़े तीन दशकों की सेवा के बाद गिरीश नारायण तिवारी रजिस्ट्रार (इस्टैब्लिशमेंट II) के पद से बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हाईकोर्ट में इनका चयन आरजीए (नॉन टाइपिस्ट) के पद पर हुआ। 29 अप्रैल 1991 को इनकी ज्वॉईनिंग लखनऊ में हुई। लखनऊ में लगभग एक माह रहने के बाद इलाहाबाद आए तो इनकी पोस्टिंग रिट बी अनुभा...