लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ। विधि संवाददाता हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकारी वकीलों की नियुक्ति मामले में दिन-प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई शुरू कर दी है। न्यायालय ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सुनवाई जारी रखी लेकिन समय कम था। ऐसे में आगे की सुनवाई 22 सितम्बर को जारी रखने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की खंडपीठ ने महेंद्र सिंह पवार व अन्य की ओर से वर्ष 2017 में दाखिल जनहित याचिका पर पारित किया है। याचिकाओं में हाईकोर्ट में नियुक्त होने वाले सभी सरकारी वकीलों अधिवक्ताओं की नियुक्ति प्रकिया को पारदर्शी बनाने व सभी आम अधिवक्ताओं को भी इस प्रकिया में शामिल होने का मौका देने की मांग की गई है। याचिकाओं पर अधिवक्ता एमएन राय, आलोक कीर्ति मिश्रा व मनीषा श्रीवास्तव ने अपना-अपना पक्ष रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...