अलीगढ़, जुलाई 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टप्पल क्षेत्र के एक गांव की महिला के डेढ़ साल के बेटे को बेचने के आरोपों के बीच पुलिस ने रिपोर्ट लगा दी कि बच्चे को सहमति से मथुरा के एक दंपति को गोद दे दिया गया है। इस पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए टप्पल एसएचओ को आदेश दिया है कि बच्चे को तलाशकर 14 जुलाई को पेश किया जाए। साथ ही सभी पक्षों को भी पेश करें। टप्पल क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 31 जुलाई 2024 को मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 27 नवंबर 2022 को उन्होंने अपनी बहन की शादी मथुरा के बल्देव क्षेत्र के गांव निवासी लोकेंद्र के साथ की थी। जट्टारी के गेस्ट हाउस में शादी समारोह हुआ था। इसमें जेवरात व ढाई लाख रुपये की नकदी दी गई। लेकिन, शादी के कुछ दिन बाद ही कार व जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट की मांग को लेकर ससुरालीजन महिला का मानस...